You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

बाजार मोबाईल ऐप्प

Start Date: 28-04-2020
End Date: 02-05-2020

बाजार मोबाईल ऐप्प

...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

बाजार मोबाईल ऐप्प

ग्राहक – दुकानदार संपर्क सेतु, झारखण्ड

बाजार मोबाइल ऐप्प का उदेश्य:
लॉक-डाउन की अवधि में ग्राहकों को जियो लोकेशन के आधार पर आस-पास के दुकानों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देना । ये वैसे दुकान होंगे, जो आपके आस-पास के क्षेत्र में राशन, फल, सब्जी, दूध एवं दवाइयों का कारोबार करते हैं।

इस ऐप्प को आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल के गूगल प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं ,निम्नलिखित URL के माध्यम से भी मोबाइल ऐप्प को इनस्टॉल कर सकते हैं।
https://bit.ly/34Lm5cC
उपयोगकर्ता :
इस ऐप्प के अंतर्गत दो उपयोगकर्ता हैं :-
ग्राहक (BUYER) ,
दुकानदार (MERCHANT)
ग्राहक द्वारा उपयोग करने की विधि: (Buyer)
ग्राहक (BUYER) द्वारा पंजीकरण करने की विधि :-

सबसे पहले ऐप्प इन्सटॉल करें और SIGNUP पर जाएं और उसके बाद Signup Type चुनें ।

Signup Type : ग्राहक (BUYER) का चयन करें ।

Buyer Module में निबंधन करने के लिए निम्नलिखित सूचनाओं की आवश्यकता होगी :-
1.ग्राहक का नाम
2.ग्राहक के पिता का नाम
3.ग्राहक का मोबाइल नंबर
4.ग्राहक का परिचय पत्र एवं परिचय पत्र संख्या
5.ग्राहक की आयु (आयु 15 वर्ष से 54 वर्ष तक ही हो सकती है)
6.ग्राहक का वर्तमान जिला एवं वार्ड
7.ग्राहक का पता (जियो लोकेशन के आधार पर पता सेलेक्ट कियाजानाहै)

अपना सम्पूर्ण विवरण दिए जाने के बाद Submit Button को क्लिक करना है।
सही सूचनाओं के आधार पर आपका निबंधन हो जायेगा एवं दर्ज मोबाइल नंबर पर Password, SMS के माध्यम से प्राप्त होगा ।
Login करते वक्त Buyer Login Type का चयन करें।
लॉग इन होने के पश्चात स्वतः यह ऐप्प आपके आस पास के सभी निबंधित दुकानों का व्यौरा देगा।
अब आप अपनी आवश्यकता के अनुसार दुकान का चयन करें।
दुकान के Details में Get Direction, Call Merchant एवं Get M-Pass का ऑप्शन आयेगा।
Call Merchant का उपयोग करने पर आप सीधे तौर पर दुकानदार से संपर्क कर सकते हैं।
दुकानदार से होम डिलिवरी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि दुकानदार के पास डिलिवरी करने का साधन है तो आप होम डिलिवरी करा सकते हैं। अन्यथा आप स्वतः जाकर सामान ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने लिए M-PASS प्राप्त करना होगा।
ग्राहक (BUYER) द्वारा M-PASS प्राप्त करने कि विधि:
यदि किसी ग्राहक को M-PASS प्राप्त करना हो तो उसे Get M-PASS button पर click करना होगा । साथ ही अपनी सुविधा और M-Pass की उपलब्धता के अनुसार टाईम स्लॉट का चयन करना होगा। इसके बाद आपके मोबाईल पर आपका M-PASS उपलब्ध हो जायेगा। M-PASS चयन किए हुए टाइम स्लॉट के दौरान ही उपलब्ध होगा। ग्राहक दिन में किसी भी उपलब्ध टाइम स्लॉट का चयन कर सकते हैं।
उदाहरण :-
यदि किसी व्यक्ति को शाम के 6 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक स्लॉट में पास चाहिए तो वह व्यक्ति प्रातः 8 बजे भी संध्या के उस स्लॉट के लिए पास सुनिश्चित करा सकता है, संध्या 6 बजे से लेकर शाम 8 बजेतक M-PASS स्वतः ही सक्रिय हो जायेगा, और यह पास सिर्फ और सिर्फ अंकित दिन एवं अंकित स्लॉट के लिए ही सक्रिय रहेगा एवं इसके उपरांत आप उपयोग नहीं कर पायेंगे ।
M-PASS पर निम्नलिखित रंगों का उपयोग किया गया है ।
हरा:- आरंभ में हरा(सुरक्षित स्थिति)
नारंगी:- एक घंटे के बाद नारंगी ( अविलंब घर वापस जाने के लिए सचेत करेगा)
लाल:- दो घंटे के पश्चात लाल रंग परिलक्षित होगा। इसका अर्थ है की M-PASS की अवधि समाप्त हो चुकी है । ऐसी परिस्थिति में बाहर रहने पर दण्डात्मक कारवाई की जाएगी।

अन्य प्रावधान :-
नगर निगम के लिए प्रति वार्ड, प्रतिदिन, प्रति टाइम स्लॉट कुल (50) M-PASS का प्रावधान है।
नगर परिषद के लिए प्रति वार्ड, प्रतिदिन, प्रति टाइम स्लॉट कुल (30) M-PASS का प्रावधान है।
नगर पंचायत के लिए प्रति वार्ड, प्रतिदिन, प्रति टाइम स्लॉट कुल (15) M-PASS का प्रावधान है।
निर्गत M-PASS अंकित गंतव्य और अवधि के लिए ही मान्य होगा। M-PASS का दुरुपयोग करने पर दण्डात्मक कारवाई की जायेगी।
यह ऐप्प Hotspot Zone / Containment Zone में कार्य नहीं करेगा।
एक ग्राहक एक दिन में केवल एक ही टाइम स्लॉट का उपयोग कर सकता है। एक टाइम स्लॉट के उपयोग के बाद दूसरा टाइम स्लॉट उपलब्ध नहीं होगा।
दुकानदार के लिए प्रतिदिन दो घंटे के सिर्फ एक M-PASS ही निर्गत हो सकेगा।
उपलब्धता के आधार पर प्रतिदिन अधिकतम 2 घंटे के लिए सिर्फ एक बार M-PAAS अनुमान्य।

दुकानदार द्वारा उपयोग करने की विधि: (Merchant)
दुकानदार (MERCHANT) द्वारा पंजीकरण करने की विधि :-
सबसे पहले ऐप्प इनस्टॉल करें और SIGNUP पर जाएं और उसके बाद Signup Type चुनें।
Signup Type : दुकानदार (Merchant) का चयन करें।
Merchant Module में पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित सूचनाओं की आवश्यकता होगी :-
1दुकान का नाम
2दुकान का लाइसेंस नंबर
3दुकानदार का मोबाइल नंबर
4दुकानदार द्वारा निम्नलिखित Categories का चयन किया जाना है।
उपलब्ध Categories
1.Grocery
2.Medicine
3.Fruits
4.Vegetables
5.Milk
(दुकानदार एक या एक से अधिक Category का भी चयन कर सकते हैं)
5दुकान का वर्तमान जिला एवं वार्ड
6दुकान का खुलने एवं बंद होने का समय
7दुकान का पता (जियो लोकेशन के आधार पर पता अंकित किया जाना है)
सम्पूर्ण विवरण दिए जाने के बाद Submit Button क्लिक करना है।
सही सूचनाओं के आधार पर आपका निबंधन हो जायेगा एवं दर्ज मोबाइल नंबर पर Password, SMS के माध्यम से प्राप्त होगा।
Login करते वक्त Merchant Login Type का चयन करें।
Login Type चुनने के बाद मोबाइल संख्या और SMS के माध्यम से आये Password द्वारा login करें।
Merchant login के पश्चात निम्नलिखित कार्य किये जा सकते हैं :
•अगर होम डिलिवरी की सुविधा दूकानदार द्वारा दी जा सकती है तो डिलिवरी स्टाफ के लिए M-PASS निर्गत करना।
•निबंधन के दौरान दिए गये त्रुटिपूर्ण डाटा को अपडेट करना।

डिलिवरी स्टाफ के लिए M-PASS निर्गत करने के लिए Add Delivery Boy Button पर क्लिक करना है । इसके उपरांत डिलिवरी स्टाफ का निम्नलिखित व्यौरा प्रदान करना है ।
डिलिवरी स्टाफ का नाम, पिता का नाम, आयु, परिचय पत्र का प्रकार एवं परिचय पत्र संख्या।

•डिलिवरी स्टाफ का मोबाइल नंबर
•डिलिवरी स्टाफ का पता , वर्तमान वार्ड एवं वर्तमान जिला
नियम एवं शर्तें :-

कुल दो डिलिवरी स्टाफ की ही इंट्री की जा सकती है।
M-PASS की वैधता प्रातः 8:00 से रात्री 10:00 बजे तक की है।
प्रतिदिन के लिए अलग से M-PASS निर्गत होगा।
M-PASS प्रतिदिन निर्धारित समयावधि के पश्चात स्वतः अमान्य हो जाएगा।
पास का दुरुपयोग करने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
यह ऐप्प Hotspot Zone / Containment Zone में कार्य नहीं करेगा ।

जिला प्रशासन के लिए Guidelines
जिला प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी प्रति नियुक्त किया जाएगा ।
नोडल अधिकारी को एक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया जाएगा ।
वेब पोर्टल का उपयोग कर नोडल अधिकारी द्वारा प्रति हॉट स्पॉट / आइसोलेटेड इलाके का Deactivation सुनिश्चित किया जाएगा ।
दुकानों की उपलब्धता का दायरा 2 KM का होगा।
जिला प्रशासन द्वारा इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि अधिकतम संख्या में buyer/merchant पंजीकृत हो सके।
जिला प्रशासन द्वारा घोषित हॉटस्पॉट / Containment को वेब पोर्टल पर वार्ड वार अपडेट करना होगा ताकि उस वार्ड में यह ऐप्प लागू न हो।

सभी टिप्पणियां देखें