You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Free Second Gas Cylinder Refill Under Ujjwala Scheme in Jharkhand

Start Date: 13-09-2019
End Date: 31-12-2019

Jharkhand is the only state in the country to provide free gas stove and first gas refill to the beneficiaries at the time of connection. In the FY 2019-2020, the beneficiaries ...

See details
All Comments
96 Record(s) Found
4454450

Bhawna 5 years 7 months ago

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिनके घर बन रहे हैं, उन्हें सौभाग्य योजना के तहत बिजली, पाइपलाइन के माध्यम से पानी, एलपीजी गैस कनेक्शन आदि भी उपलब्ध कराए। सीएम ने शहरी क्षेत्रों में इइएसएल के माध्यम से स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का भी निर्देश दिया।

4454450

Bhawna 5 years 7 months ago

अगस्त तक और 15522 आवास बन कर तैयार हो जायेंगे। इन सभी के लिए सितंबर में गृह प्रवेश सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जिनके आवास को मंजूरी मिल गयी है, उनके लिए नींव खुदाई सप्ताह के तहत आयोजन तक नींव की खुदाई का कार्यक्रम किया जाएगा।

4454450

Bhawna 5 years 7 months ago

2022 तक हर बेघर को घर देने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक हर बेघर को घर देने का लक्ष्य रखा है। झारखंड सरकार इसी दिशा में लगातार काम कर रही है। झारखंड के शहरी क्षेत्रों में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 49 हजार आवास बन चुके हैं।

4454450

Bhawna 5 years 7 months ago

शेष बचे परिवारों का गोल्डन कार्ड शीघ्र बनवाया जाएगा। इसके लिए भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि 16 अगस्त से अभियान शुरू किया जाएगा।

4454450

Bhawna 5 years 7 months ago

25 सितंबर तक राज्य के 57 लाख परिवारों को गोल्डन कार्ड
25 सितंबर तक राज्य के 57 लाख परिवारों को गोल्डन कार्ड देकर झारखंड आयुष्मान भारत की वर्षगांठ मनाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत की शुरुआत प्रधानमंत्री ने झारखंड से पिछले साल की थी। केंद्र और राज्य सरकार के साझा प्रयास से 57 लाख परिवारों को इसका लाभ दिया जाना है। अब तक 25 लाख परिवारों का गोल्डन कार्ड बन चुका है

4454450

Bhawna 5 years 7 months ago

सीएम ने कहा, अब तक राज्य में 29 लाख परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिया जा चुका है। और 14 लाख परिवारों को 30 सितंबर तक गैस कनेक्शन दिया जाएगा। सीएम ने शहर के हर वार्ड में उज्ज्वला दीदी बनाए जाने का निर्देश दिया।

4454450

Bhawna 5 years 7 months ago

रांची, राज्य ब्यूरो। सरकार उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शनधारियों को दूसरा रिफिल भी देगी। उज्जवला योजना का लाभ जिन महिलाओं को मिल रहा है उन्हें अब सरकार दूसरा रिफिल भी मुफ्त देगी। 23 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन से इसकी शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक में यह घोषणा की।

4454450

Bhawna 5 years 7 months ago

रिफिल के लिए डीबीटी के माध्यम से राशि किया हस्तांतरित
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सांकेतिक तौर पर लाखो देवी, कांति मोसोमांझी, सोहागी देवी, माना देवी और लक्ष्मी देवी को अतिरिक्त रिफिल हेतु डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित किया। मौके पर सुकाया देवी, गुलाब देवी, उमा देवी, बोधनी देवी और ललिता देवी को अतिरिक्त रिफिल प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन एप्प को भी लांच किया। कुपोषण को दूर भागने के लिए जिला प्रसाशन हजारीबाग द्वार अमृत कार्ड का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया।

4454450

Bhawna 5 years 7 months ago

जो प्रखंड स्तर पर उज्ज्वला दीदियों को प्रशिक्षण देंगी। ताकि गांव के सभी घर की रसोई को सुरक्षित बनाया जा सके। साथ ही सभी उज्ज्वला दीदी वैसे परिवारों को भी चिन्हित करेंगी, जिन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है। वैसे छुटे हुए परिवारों को सरकार योजना से लाभान्वित करेगी।

4454450

Bhawna 5 years 7 months ago

उज्ज्वला दीदी सुरक्षित करेंगी रसोई, लाभुकों को करेंगी चिन्हित
मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला दीदी बनाने के पीछे सरकार का उद्देश्य स्पष्ट है। हमें सभी बहनों की रसोई घर को सुरक्षित करना है। सभी पंचायत की उज्ज्वला दीदी घर घर जाकर एलपीजी के सुरक्षित उपयोग की जानकारी देंगी। इसके लिए रांची में 70 महिलाओं को मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा,

tips | Keyboard