You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Pradhan Mantri Awas Yojana(Urban)

Start Date: 13-09-2019
End Date: 31-12-2019

Pradhan Mantri Awas Yojana(Urban) ...

See details
All Comments
72 Record(s) Found
4454450

Bhawna 5 years 6 months ago

अफसरों ने यह भी बताया कि घटक तीन (भागीदारी में किफायती आवास) केतहत 73 हजार आवासीय इकाइयों का निर्माण कराया जाना है। केंद्र ने इनमें से 44658 इकाइयों के निर्माण की स्वीकृति दे दी है। छह परियोजनाओं के अंतर्गत लगभग आठ हजार इकाइयां निर्माणाधीन है, वहीं 16 परियोजनाओं के लिए टेंडर किए जाने की तैयारी है।

4454450

Bhawna 5 years 6 months ago

वे सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा कर रहे थे। सचिव ने कहा कि सर्वे के मुताबिक आवास की जो मांग थी, उसे हर हाल में पूरा किया जाए। जो योजना केंद्र व राज्य सरकार से स्वीकृत हो गए हों, उसकी टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। जिसका टेंडर हो चुका है, उस पर कार्य शुरू किया जाए। मौके पर मौजूद अफसरों ने इस दौरान सचिव को योजना के विभिन्न घटकों के तहत स्वीकृत 160746 आवासों के विरुद्ध 47444 आवासों का निर्माण पूरा कर लिए जाने तथा 43721 आवासों का निर्माण प्रगति पर होने की जानकारी दी।

4454450

Bhawna 5 years 6 months ago

रांची, राज्य ब्यूरो। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने अर्हता रखने वाले एक-एक शहरियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोडऩे का निर्देश अफसरों को दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पक्का आवास से वंचित सभी शहरवासियों को आवास मिल चुका है, विभाग सभी शहरी स्थानीय निकायों से इस आशय का लिखित प्रमाणपत्र लेगा।

4454450

Bhawna 5 years 6 months ago

विशफिन के सीईओ ऋषि मेहरा ने कहा, "12 लाख रुपये तक की आमदनी वाले लोगों को MIG-1 कैटेगरी में रखा गया था, जबकि इससे अधिक आमदनी वाले लोगों को MIG-II कैटेगरी में रखा गया. पहली कैटेगरी वाले लोग 9 लाख रुपये तक के होम लोन (Home Loan) पर ब्याज में चार फीसदी और दूसरी कैटेगरी वाले लोग 12 लाख रुपये तक के होम लोन (Home Loan) पर तीन फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं."

उन्होंने कहा, "इस सीमा से अधिक लोन (Home Loan) लेने पर बाकी रकम पर ब्याज सामान्य दर से चुकाना पड़ेगा. हर तरह के लोन के मामले में ..

4454450

Bhawna 5 years 6 months ago

जिन लोगों की आमदनी तीन लाख रुपये सालाना से कम है वे EWS कैटेगरी में आते हैं. छह लाख रुपये सालाना तक कमाने वाले लोग LIG में आते हैं. इन दोनों कैटेगरी में PMAY के तहत छह लाख रुपये तक के लोन पर 6.5 फीसदी तक ब्याज सब्सिडी का फायदा उठाया जा सकता है.

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सबके लिए घर-2022 के तहत सरकार ने CLSS शुरू की थी. बाद में इसे बढ़ाकर छह लाख से 12 लाख रुपये सालाना और 12 से 18 लाख रुपये सालाना तक की आमदनी वाले लोगों तक भी कर दिया गया था.

4454450

Bhawna 5 years 6 months ago

दरअसल सरकार ने PMAY को 31 मार्च 2020 तक बढ़ा दिया है. PMAY के तहत पहला घर बनाने या खरीदने के लिए होम लोन (Home Loan) पर ब्याज सब्सिडी का फायदा उठाया जा सकता है.

होम लोन (Home Loan) के ब्याज पर 2.60 लाख रुपये का फायदा कमजोर आय वर्ग के लोग उठा सकते हैं. पहले यह स्कीम दिसंबर 2017 में खत्म हो रही थी.

4454450

Bhawna 5 years 6 months ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कमजोर आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस या EWS) और लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी या LIG) को मिलने वाली क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (ब्याज सब्सिडी) का फायदा अगले साल तक उठाया जा सकता है.

572740

Ravi Ranjan 5 years 6 months ago

मेरा मानना है की अति गरीब भिखारी जैसे कई लोग अभी भी इस योजना से वंचित है सरकारी कार्यालयो की उदासीनता के कारण ऐसे लोगो के लिए विचार करें।

334060

SHAMBHU SHANKAR BEHRA 5 years 6 months ago

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एक मसीहा का वरदान जैसा है जिससे जो लोग घूट-घूट जी रहे होते है उनको भी एक छत मिल पा रहा है, इस योजना के लिए सरकार धन्यवाद के पात्र है,एक अवसविहीन व्यक्ति क्या दर्द है यह उस आदमी के अलावा और कोई नहीं जान सकता है, मेरे हिसाब से सरकार को परती जमीन,एवं बेकार पड़े सरकारी जमीन पर सरकार को आवास का निर्माण कर गरीबो मे आवंटन कर देना चाहिए,ताकि भूमिहीन लोग भी इसका लाभ उठा सके और उनको भी एक अपना घर मिले ताकि लोग इधर-उधर ना भटके ।

1433360

V K TYAGI 5 years 7 months ago

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी गरीबों के लिए आवश्यक है क्योंकि इस योजना से उन गरीबों को भी आवास मिल जाता है जिन्हें कभी भी आवास की उम्मीद नहीं होती यह योजना गरीबों के लिए वरदान है क्योंकि उन्हें आवास मिल जाता है रहने का एक अपना एक ठिकाना मिल जाता है जिसके कारण उनका जीवन स्तर सुधर जाता है उनके पास अपना एक घर होता है अपना पता होता है वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकते हैं अपने लिए रोजगार तलाश कर सकते हैं एवं आराम से रह सकते हैं यह योजना सरकार द्वारा गरीबों के लिए एक वरदान है और इस योजना को चलत

tips | Keyboard