Department of Urban Development and Housing
- Department of Building Construction
- Department of Cabinet Secretariat and Vigilance
- Department of Excise and Prohibition
- Department of Finance
- Department of Forest, Environment & Climate Change
- Department of Industries
- Department of Information & Public Relations
- Department of Law
- Department of Mines & Geology
- Department of Panchayati Raj
- Department of Personnel, Administrative Reforms & Rajbhasha
- Department of Planning & Development
- Department of Revenue, Registration & Land Reforms
- Department of Road Construction
- Department of Rural Works
- Department of Women, Child Development & Social Security
- अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
- उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- उर्जा विभाग
- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
- खाद्य ,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग
- गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग
- ग्रामीण विकास विभाग
- जल संसाधन विभाग
- नगर विकास एवं आवास विभाग
- परिवहन विभाग
- पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल -कूद और युवा कार्य विभाग
- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
- मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग
- वाणिज्य कर विभाग
- श्रम,नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग
- सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग
- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
- स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग
Pradhan Mantri Awas Yojana(Urban)
Start Date: 13-09-2019
End Date: 31-12-2019
Pradhan Mantri Awas Yojana(Urban) ...
Hide details
 logo_0.png)
Bhawna 5 years 6 months ago
स अवसर पर रांची नगर निगम के उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक निदेशक, डीएमए शैलेश प्रियदर्शी एवं संजय कुमार, केंद्रीय मंत्रालय के क्षेत्रीय समन्वयक मनीष कुमार, ब्रजेश कुमार, जुडको लिमिटेड के उप-महा प्रबंधक पी के सिंह, टीम लीडर राजन कुमार, विशेषज्ञ मुकेश झा, अभिषेकं भारद्वाज, वार्ड पार्षद मोनिका खलखो, नगर प्रबंधक बिजेंद्र कुमार, निर्मल कुमार दास एवं पी एम सी के कर्मी उपस्थित थे.
Bhawna 5 years 6 months ago
विदित हो की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत भारत सरकार द्वारा 328 परियोजनाओं के तहत 1,60,746 आवासों की स्वीकृति प्राप्त है. वर्तमान में लगभग 49,000 आवासों का निर्माण किया जा चुका है और लगभग 45,500 आवास निर्माणाधीन हैं.
Bhawna 5 years 6 months ago
इसके बाद अमृत अभिजात ने रांची नगर निगम के वार्ड संख्या छह में केंद्रीय टीम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभुक मनोज उरांव के नवनिर्मित घर में गृह प्रवेश कराया. लाभुक के आवासों पर झारखंड की स्थानीय संस्कृति को चित्रकला के माध्यम से दर्शाने पर खुशी व्यक्त की.
Bhawna 5 years 6 months ago
इस परियोजना का क्रियान्वयन जुडको लिमिटेड के देख-रेख में हो रहा है. अभिजात ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन में झारखंड के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया एवं किफायती आवास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने परियोजना के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की.
Bhawna 5 years 6 months ago
रांची : शनिवार को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव अमृत अभिजात तथा केंदीय निदेशक, हाउसिंग फॉर ऑल आर के गौतम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्माण किये जा रहे बिरसा मुंडा स्मृति पार्क आवासीय परियोजना का निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्य की जानकारी ली. विदित हो की इस परियोजना में बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में रहने वाले 180 बेघर परिवारों को जी प्लस थ्री संरचना में निर्मित आवास आवंटित किये जायेंगे.
Bhawna 5 years 6 months ago
सर्वाधिक आवास बिरसानगर में प्रस्तावित योजना में बनने हैं। बिरसानगर में लगभग 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कमजोर आर्थिक वर्ग के लाभुकों के लिए 9,592 फ्लैट के निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। संजय कुमार ने कैंप में लोगों को बताया कि फिलहाल विभाग की योजना है कि प्रस्तावित किफायती आवासों का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर हो, किन्तु यदि किसी साइट पर आवेदकों की संख्या फ्लैटों की संख्या से अधिक हो जाएगी तो लॉटरी पद्धति भी अपनाई जा सकती है। तीन लाख तक वार्षिक आय वाले पात्र एवं इच्छुक लाभुक ससमय
Bhawna 5 years 6 months ago
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक तीन के अंतर्गत किफायती आवास निर्माण के क्रियान्वयन की प्रक्रिया प्रगति पर है। जमशेदपुर के बिरसानगर, बागुनहातु के अलावा आदित्यपुर और सरायकेला में भी एक एक साइट पर किफायती आवासों के निर्माण को लेकर टेंडर निकाला गया है। नगर विकास विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने शनिवार को बिष्टूपुर में आयोजित नागरिक जागरूकता कैंप को संबोधित कर रहे थे।
Bhawna 5 years 6 months ago
आवेदन के समय ये कागजात देने होंगे
मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड की स्व अभिप्रमाणित फोटो कॉपी
3 फोटो और बैंक अकाउंट व पासबुक की फोटो कॉपी
लाभुक सहमति पत्र की कॉपी
स्व घोषणा और शपथ पत्र की मूल कॉपी
Bhawna 5 years 6 months ago
ऑनलाइन करना होगा आवेदन : शहरी एवं आवास मंत्रालय की वेबसाइट www.pmaymis.gov.in में सिटीजन असेस्मेंट ऑप्शन पर जाकर सीधे रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। या प्रज्ञा केंद्र व कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर पैसा देकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
Bhawna 5 years 6 months ago
सीओ का सर्टिफिकेट देना अनिवार्य : लाभुक के परिवार में पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होंगे। आवेदक या परिवार के नाम पर देश में कहीं भी पक्का मकान न हो। इसे प्रमाणित करने के लिए पैतृक जिला के अंचलाधिकारी का प्रमाण पत्र देना होगा।