You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Earth Day

Start Date: 05-12-2019
End Date: 05-03-2020

Human life and environment have always been called complementary to each other. Without environment, we cannot even imagine life. Today, global warming is becoming a major ...

See details Hide details

Human life and environment have always been called complementary to each other. Without environment, we cannot even imagine life. Today, global warming is becoming a major environmental issue worldwide. World Earth Day also creates awareness of the environment. World Earth Day 2019 is celebrated on 22 April, by people all over the world. On this day, environmental lovers show support to show their commitment to environmental protection.We can also contribute to this.

Yes, even a common citizen can make a small but significant contribution on Earth Day. The way nature continues to exploit in every way, it is natural to worry about our future globally. The way urbanization is increasing and the indiscriminate felling of trees continues, global warming is becoming a global crisis today. We can also contribute to it through ourselves. For example, by planting trees, destroying plastics, using fuel-less vehicles etc. The way natural resources are being exploited is itself facing a crisis on our own future. Therefore, Earth Day needs to be celebrated not just on a single day, but everyday.

Earth Day was celebrated in the municipal bodies of the state. Planting was done and beautiful ornamental items were made by school children from waste product. Exhibitions prepared by children were also put up. The school children participated with great enthusiasm.
Along with repeated use of idle things, he was also given many other important and informative information. Some slogans that can be used by municipalities for wall writing: -

• Do not destroy nature, let us save the environment.
• Recycle for lifecycle
• May we nourish nature, keep the earth green.
• Wet waste into the bin which is green another step to make your country clean.
• The right use of green and blue dustbin will lead us all towards a clean India.
• Blue bin is meant for dry waste such as plastic, paper, metal, etc. - Choose your color wisely.
• Refuse plastic pollution, illuminate nature and soil.
• Cleanliness is the way to good health and happiness. Let it be a habit.
• Everyone is determined to make India clean.
• Together we can, together we will
• May all of us be in this city to be clean.

To make the above work successful, suggestions of citizens are invited on Jharkhand.mygov.in

All Comments
Reset
45 Record(s) Found

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 9 months ago

2011 का विषय था-हवा को स्वच्छ रखें। इसका अर्थ यह हुआ कि जो भी वायू प्रदूषण फैलाने वाले यंत्र हैं, उनको सही तरीके से इस्तेमाल करें ताकि प्रदूषण जनित हवा कम बाहर निकलें। 2012 का विषय था- पृथ्वी को जुटाना अर्थात सभी देश मिलकर पृथ्वी के समक्ष विपदा से बचने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें। 2013 का विषय था- जलवायु का परिवर्तित होता चेहरा। 2014 का विषय था-ग्रीन सिटीज। इसका तात्पर्य शहरों को भी हरियाली से जोड़ें। 2015 का विषय था- साफ पृथ्वी और हरियाली से भरी हुई पृथ्वी।

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 9 months ago

हर वर्ष पृथ्वी दिवस की एक अलग थीम होती है और उस थीम के आधार पर ही उस वर्ष उस बिंदु पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। 2007 की पृथ्वी दिवस की थीम का विषय था - संसाधनों को बचाकर इसका इस्तेमाल करना चाहिए, इस तरह आप धरती को सुरक्षित रखने में सहयोग करेंगे। 2008 का थीम था- कृपया पेड़ों को लगाएं और धरती को बचाएं। 2009 का थीम था-पृथ्वी को अगर सुरक्षित नहीं किया तो हम ही नहीं रहेंगे? 2010 का विषय था- अधीन करना इसका अर्थ हुआ कि जो भी संसाधन हमें उपलब्ध हो रहे हैं, उसके अधीन ही रह कर संसाधनों का इस्तेमाल करें

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 9 months ago

अंत में यह कहा जा सकता है कि जिस दिन हम इस प्रथ्वी को आने वाली पीढ़ियों के लिए रहने लायक दुबारा बना देंगे उसी दिन दुनिया सही मायने में अर्थ डे या प्रथ्वी दिवस मनाएगी.

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 9 months ago

व्यंग्य करने वाले लोग वायु प्रदुषण को "समृद्धि की गंध" कहते हैं (Air pollution is commonly accepted as the smell of prosperity.) अगर हर देश में वनों का इसी तरह से अंधाधुंध विनाश होता रहा अर्थात लकड़ी के जंगलों की जगह कंक्रीट के जंगल बनते रहे, उद्योग लगते रहे और विश्व के नेता और उद्योगपति अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों को मौजमस्ती का अड्डा समझते रहे तो बहुत जल्दी ही यह प्रथ्वी फिर से आग का गोला बन जाएगी.

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 9 months ago

2020 में पहले प्रथ्वी दिवस की 50वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. इस वर्षगाँठ को सही मायने में सफल बनाने के लिए प्रथ्वी दिवस का कार्यकारी समूह 21वीं शताब्दी के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पर्यावरणीय लक्ष्यों का एक महत्वाकांक्षी सेट लॉन्च करने जा रहा है.

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 9 months ago

2. पेड़ को काटना और नदियों, तालाबों को गंदा करना हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बना हुआ है.

3. विश्व का मानव संसाधन पर्यावरण जैसे मुद्दों के प्रति कम जागरूक है.

4. प्रथ्वी के प्रति मानव की शोषण धारित प्रवृत्ति का होना.

5. वन और पर्यावरण सुरक्षा कानूनों का शिथिल होना.

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 9 months ago

थ्वी के पर्यावरण को नष्ट करने वाले कारक इस प्रकार हैं;

1. पॉलीथीन पृथ्वी के लिए सबसे घातक है, फिर भी हम इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. पृथ्वी दिवस 2018 की थीम भी इसी “प्लास्टिक को ख़त्म करने” पर आधारित है. जबकि वर्ष 2019 के पृथ्वी दिवस की थीम "Protect Our Species" है.

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 9 months ago

रोन कोब्ब ने एक पारिस्थितिक प्रतीक (Ecological symbol) का निर्माण किया, जिसे बाद में पृथ्वी दिवस के प्रतीक के रूप में अपनाया गया था. यह लोगो "E" व "O" अक्षरों को जोड़कर बनाया गया था जिसमे "E" "Environment" व "O" "Organism" को दर्शाता है. इस लोगो को “लॉस एंजेलिस फ्री प्रेस” में 7 नवम्बर 1969 को प्रकाशित किया गया और फिर इसे सार्वजानिक डोमेन में रखा गया था.

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 9 months ago

पृथ्वी दिवस शब्द किसने दिया था?

"पृथ्वी दिवस या अर्थ डे" शब्द को जुलियन कोनिग (Julian Koenig) 1969 ने दिया था. इस नए आन्दोलन को मनाने के लिए 22 अप्रैल का दिन चुना गया, इसी दिन केनिग का जन्मदिन भी होता है. उन्होंने कहा कि "अर्थ डे" "बर्थ डे" के साथ ताल मिलाता है, इसलिए उन्होंने 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाने का सुझाव दिया था.

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 9 months ago

पर्यावरण-प्रेमी, प्रबुद्ध समाज, स्वैच्छिक संगठन; समुद्र में तेल फैलने की घटनाओं को रोकने, नदियों में फैक्ट्री का गन्दा पानी डालने वाली कंपनियों को रोकने के लिए, जहरीला कूड़ा इधर उधर फेकने की प्रथा पर रोक लगाने के लिए और जंगलों को काटने वाली आर्थिक गतिविधियों को रोकने के लिए आज भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.