You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Swachh Bharat Mission

Start Date: 14-11-2019
End Date: 14-02-2020

The Swachh Bharat Mission, launched on 2 October 2014, is the biggest cleanliness campaign ever, which is targeted to be completed by 2019.All the municipal bodies have worked ...

See details
All Comments
103 Record(s) Found
4454450

Bhawna 5 years 6 months ago

ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय
सरकार ने 2 अक्टूबर 2019 तक खुले में शौंच मुक्त (ओडीएफ) भारत को हासिल करने का लक्ष्य रखा है,सरकार ने 2 अक्टूबर 2019, महात्मा गांधी के जन्म की 150 वीं वर्षगांठ तक ग्रामीण भारत में 1.96 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत (यूएस $ 30 बिलियन) के 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण करके खुले में शौंच मुक्त भारत (ओडीएफ) को हासिल करने का लक्ष्य रखा है।[1][9] प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 2014 के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में शौचालयों की जरूरत के बारे में बताया:

4454450

Bhawna 5 years 6 months ago

'निर्मल भारत अभियान' (1999 से 2012 तक पूर्ण स्वच्छता अभियान, या टीएससी) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई समुदाय की अगुवाई वाली पूर्ण स्वच्छता (सीएलटीएस) के सिद्धांतों के तहत एक कार्यक्रम था। इस स्थिति को हासिल करने वाले गांवों को निर्मल ग्राम पुरस्कार नामक कार्यक्रम के तहत मौद्रिक पुरस्कार और उच्च प्रचार प्राप्त हुआ

4454450

Bhawna 5 years 6 months ago

आधिकारिक रूप से 1 अप्रैल 1999 से शुरू, भारत सरकार ने व्यापक ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम का पुनर्गठन किया और पूर्ण स्वच्छता अभियान (टीएससी) शुरू किया जिसको बाद में (1 अप्रैल 2012 को) प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा निर्मल भारत अभियान (एनबीए) नाम दिया गया।[2][3] स्वच्छ भारत अभियान के रूप में 24 सितंबर 2014 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी से निर्मल भारत अभियान का पुनर्गठन किया गया था।[4]

4454450

Bhawna 5 years 6 months ago

स्वच्छ भारत का उद्देश्य व्यक्ति, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को कम करना या समाप्त करना है। स्वच्छ भारत मिशन विसर्जन उपयोग की निगरानी के जवाबदेह तंत्र को स्थापित करने की भी एक पहल सरकार ने 2 अक्टूबर 2019, महात्मा गांधी के जन्म की 150 वीं वर्षगांठ तक ग्रामीण भारत में 1.96 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण करके खुले में शौंच मुक्त भारत (ओडीएफ) को हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

4454450

Bhawna 5 years 6 months ago

स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूढा साफ रखना है। यह अभियान 02 अक्टूबर, 2014 को आरंभ किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया, परन्तु 'स्वच्छ भारत' का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।

83540

Deepak Singhal 5 years 6 months ago

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जो भी शौचालय निर्माण कार्य हुआ है वो भी सराहनीय है,परन्तु उन शौचालय में सफाई व्यवस्था को लगातार बनाए रखने की जरूरत है और साथ ही उसके आसपास की सफाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इन शौचालय में पर्याप्त पानी की भी व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करना आवश्यक है जो स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में मददगार होगा

83540

Deepak Singhal 5 years 6 months ago

प्रमुख सार्वजनिक जगहों जैसे रेलवेे स्टेशन,बस स्टैंड,सिनेमा ,होटल आदि पर पर्याप्त डस्टबिन रखना चाहिए और साथ ही उन डस्टबिन के अपशिष्ट के प्रबंधन की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।उनको समय पर खाली करना सफाई करना आदि ।डस्टबिन ऐसी जगह रखना चाहिए जहां लोग आसानी से पहुंच सके और उनका उपयोग कर सके।लोगो को प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है जिससे वो ज्यादा से ज्यादा डस्टबिन का उपयोग कर सफाई व्यवस्था में सहयोग करे।

1434760

V K TYAGI 5 years 6 months ago

स्वच्छ भारत मिशन अब तक का सबसे मिशन है भारत को स्वच्छ रखने के लिए इस मिशन की सफलता आवश्यक है स्वच्छ भारत तभी होगा जब हम सब यह कर के दिखाएंगे

96990

Rahul 5 years 6 months ago

प्रमुख सार्वजनिक जगहों जैसे रेलवेे स्टेशन,बस स्टैंड,सिनेमा ,होटल आदि पर पर्याप्त डस्टबिन रखना चाहिए और साथ ही उन डस्टबिन के अपशिष्ट के प्रबंधन की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।उनको समय पर खाली करना सफाई करना आदि ।डस्टबिन ऐसी जगह रखना चाहिए जहां लोग आसानी से पहुंच सके और उनका उपयोग कर सके।लोगो को प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है जिससे वो ज्यादा से ज्यादा डस्टबिन का उपयोग कर सफाई व्यवस्था में सहयोग करे।

tips | Keyboard