पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल -कूद और युवा कार्य विभाग
- Department of Building Construction
- Department of Cabinet Secretariat and Vigilance
- Department of Excise and Prohibition
- Department of Finance
- Department of Forest, Environment & Climate Change
- Department of Industries
- Department of Information & Public Relations
- Department of Law
- Department of Mines & Geology
- Department of Panchayati Raj
- Department of Personnel, Administrative Reforms & Rajbhasha
- Department of Planning & Development
- Department of Revenue, Registration & Land Reforms
- Department of Road Construction
- Department of Rural Works
- Department of Women, Child Development & Social Security
- अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
- उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- उर्जा विभाग
- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
- खाद्य ,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग
- गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग
- ग्रामीण विकास विभाग
- जल संसाधन विभाग
- नगर विकास एवं आवास विभाग
- परिवहन विभाग
- पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल -कूद और युवा कार्य विभाग
- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
- मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग
- वाणिज्य कर विभाग
- श्रम,नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग
- सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग
- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
- स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग
खिलाड़ियों के लिए खेल छात्रवृत्ति (खेल वृतिका ) योजना
Start Date: 26-09-2019
End Date: 26-12-2019
खेल छात्रवृत्ति (खेल वृतिका) झारखंड से पदक विजेताओं को राज्य और / या ...
जानकारी छिपाएँ





Bhawna 6 years 2 weeks पहले
खिलाड़ियों को खेल नीति 2009 के तहत जिनकी आय दो लाख रुपये से कम है, उन्हें फेयर प्ले स्कीम के तहत खेल उपलब्धियों के आधार पर छात्रवृत्ति दी जानी है। कॉलेज और स्कूलों में पढ़ने वाले खिलाड़ी ही आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति की लड़कियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह अलग से देने का प्रावधान है। 1 अप्रैल, 2018 से 31 मार्च, 2019 तक हुई प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बच्चों को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
Bhawna 6 years 2 weeks पहले
खेल विभाग की ओर से खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कॉलेज और स्कूल के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए विभाग की ओर से खिलाड़ियों से आवेदन मांगे गए हैं। खिलाड़ियों को 10 अगस्त तक जिला खेल विभाग कार्यालय में आवेदन करना होगा।
Bhawna 6 years 2 weeks पहले
खेलो इंडिया कार्यक्रम
• यह एक भारतीय खेल छात्रवृति योजना है जिसमें चुनिंदा खेल विधाओं में से प्रत्येक वर्ष 1,000 सर्वाधिक प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को सम्मिलित किया जाएगा.
• इस योजना के अंतर्गत चयनित प्रत्येक खिलाड़ी को लगातार आठ वर्षों के लिये पाँच लाख रुपए की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी.
• इससे भारत में प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों का एक दल तैयार किया जा सकेगा जिससे भारतीय खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.
Bhawna 6 years 2 weeks पहले
यह राशि उन्हें चार भागों में तीन-तीन महीने पर दी जाएगी.
• इन खिलाड़ियों को खेलो इंडिया से मान्यता प्राप्त अकादमियों में प्रशिक्षण मिलेगा.
• इन अकादमियों को खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, रहने और टूर्नामेंट खर्च का ध्यान रखना होगा.
Bhawna 6 years 2 weeks पहले
इन खिलाड़ियों को दैनिक खर्चे, इलाज और दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए सालाना एक लाख 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.
Bhawna 6 years 2 weeks पहले
खेलो इंडिया छात्रवृत्ति योजना
• खेलो इंडिया प्रतिभा पहचान विकास योजना के तहत 734 खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें सरकार से मान्याता प्राप्त आवासीय अकादमियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
SHAMBHU SHANKAR BEHRA 6 years 4 weeks पहले
इस तरह की एक मद की व्यवस्था की जाना चाहिए यह जरूरी इससे हमारे खिलाड़ियो को प्रोत्साहन के साथ-साथ खूशी मिलती है वे खूद को गौरवान्वित महशूश करते है,इससे खिलाड़ियो मे खेल की तरफ अधिक रूचि बढ़ेगी और वे खेल की तरफ ज्यादा आकर्षित होंगे साथ और लोग भी देखकर इससे प्रेरित होंगे ।
V K TYAGI 6 years 1 month पहले
सरकार को खिलाडियों के लिए छात्रवृत्ति योजना चलानी चाहिए जैसे कि छात्रों को खेल के लिए प्रोत्साहन मिल सके इससे छात्र खेल की तरफ आकर्षित होने एवं खेलों को स्कूलों में बढ़ावा मिलेगा इस योजना से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है हो रही है अभी आश्वासन मिलता है की यदि हम खेल में आगे बढ़ेंगे तो हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा और हमें खेलों के लिए तैयारी करने में एवं खेल उपकरण खरीदने में इस छात्रवृत्ति से फायदा मिलेगा और हम बिना तनाव के खेल को खेल सकेंगे एवं खेलों को अपना सकेंगे इस योजना से खेलों को बढ़ावा
Mandar Das 6 years 1 month पहले
In recognition of sporting excellence, State Government is providing this scholarships to the eligible candidates who have brought glory and honour to the state and themselves.
Santanu Datta 6 years 1 month पहले
Spots scholarship should be available even at the subdivision level performance.