You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार योजना

Start Date: 26-09-2019
End Date: 26-12-2019

उपलब्धि के आधार पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ
खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार योजना

उपलब्धि के आधार पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में झारखंड के पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षकों के लिए नकद पुरस्कार का भी प्रावधान है।

विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें

सभी टिप्पणियां देखें
हटाएं
127 परिणाम मिला

Bhawna 6 years 3 months पहले

विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि की तीन पृथक श्रेणियां बनायी गई हैं। पुरस्कार राशि टूर्नामेंट के बीच अंतराल को ध्यान में रखकर दी जाएगी।

पैरालिम्पिक खेलों (ग्रीष्म एवं शीतकालीन), पैरा-एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेल (पैरा-एथलेटिक्स) के पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि ओलिम्पिक खेलों, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के समान निर्धारित कर दी गई है।

Bhawna 6 years 3 months पहले

संशोधित योजना के अनुसार, ओलम्पिक खेलों (ग्रीष्म एवं शीतकालीन) के पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि मौजूदा 50 लाख रुपये (स्वर्ण पदक), 30 लाख रुपये (रजत पदक) और 20 लाख रुपये (कांस्य पदक) से बढ़ाकर क्रमश: 75 लाख रुपये, 50 लाख रुपये और 30 लाख रुपये कर दी गई है।

एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि मौजूदा 20 लाख रुपये (स्वर्ण पदक), 10 लाख रुपये (रजत पदक) और छह लाख रुपये (कांस्य पदक) से बढ़ाकर क्रमश: 30 लाख रुपये, 20 लाख रुपये और 10 लाख रुपये कर दी गई है।

Bhawna 6 years 3 months पहले

नई दिल्ली: युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय स्पधरओ में देश को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को सम्मान स्वरूप दी जाने वाली पुरस्कार राशि में मंगलवार को वृद्धि की घोषणा की है।

नई योजना के अनुसार अब ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को जहां 75 लाख रुपये दिए जाएंगे, वहीं विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 30 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। संशोधित नियम 29 जनवरी, 2015 से लागू माना जाएगा।

Bhawna 6 years 3 months पहले

पंजीकृत खेल क्लबों को प्रतियोगिताएं करवाने के लिए अधिकतम अनुदान 50 रुपये हजार और न्यूतम 20 हजार रुपये अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

राज्य सरकार खिलाड़ियों की डाइट राशि बढ़ाने के अलावा उनको परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भी प्रयासरत है।

Bhawna 6 years 3 months पहले

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के सरस्वती नगर में आठ करोड़ रुपये की लागत से सिंथैटिक ट्रैक का कार्य प्रगति पर है जो अगले दो सालों के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।

पंचायत स्तर पर 57 बहुद्देशीय आउटडोर तथा 3200 छोटे खेल मैदानो का निर्माण किया गया है।

प्रति छात्रावास 70 खिलाडियों को खेल सुविधा देने के अलावा तीन फीसदी खेल कोटे के तहत अब तक 500 खिलाड़ियों को रोजगार प्रदान किया जा चुका है।

Bhawna 6 years 3 months पहले

इसके अतिरिक्त विभिन्न खेल स्पर्धाओं में खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित करने के लिए किसी भी अखिल भारतीय इंटर-विश्वविद्यालय की व्यक्तिगत व टीम स्पर्धा, किसी भी राष्ट्रीय स्कूल खेल की यक्तिगत व टीम स्पर्धा, किसी भी कनिष्ठ व
उप-कनिष्ठ की राष्ट्रीय व्यक्तिगत व टीम स्पर्धा तथा विभागीय राष्ट्रीय व्यक्तिगत व टीम स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों व टीमों को मिलने वाले नकद पुरस्कारों में भी वृद्धि की गई है।

Bhawna 6 years 3 months पहले

राज्य स्तर के खेल संघों को वर्ग-ए में मिलने वाली 1.25 लाख रुपये की अनुदान राशि को बढ़ाकर दो लाख रुपये, वर्ग-बी में एक लाख रुपये से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये तथा वर्ग-सी में 75,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है।

इसी प्रकार जिला खेल संघों को वर्ग-ए में 15,000 से 50,000 रुपये, वर्ग-बी में 12,000 से 25,000 रुपये तथा वर्ग-सी में 8,000 से 20,000 रुपये की बढ़ौतरी अनुदान राशि में की गई है।

Bhawna 6 years 3 months पहले

इस स्पर्धा के तहत पूर्व में तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया जाता था जबकि सरकार ने तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम के प्रत्येक सदस्य को 15,000 नकद पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।

युवा गतिविधियों एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के विभिन्न खेल संघों को मिलने वाली अनुदान राशि में उपयुक्त बढ़ौतरी की
गई है।

Bhawna 6 years 3 months पहले

द्वितीय को 40,000 से बढ़ाकर 75,000 रुपये व तृतीय को 24,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये किया गया है।

जबकि इसी के तहत टीम स्पर्धा में प्रथम नकद पुरस्कार की राशि को 16,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रति खिलाड़ी, द्वितीय को 8,000 से बढ़ाकर 25,000 रुपये प्रति खिलाड़ी किया गया है।

Bhawna 6 years 3 months पहले

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की किसी भी खेल स्पर्धा में भारतीय टीम के सदस्य के रुप में सम्मिलित होने के लिए मिलने वाली 80,000 रुपये की राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है।

इस वर्ष बी-वर्ग में किसी भी वरिष्ठ राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम नकद पुरस्कार की राशि को 80,000 से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये किया गया है।