You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)

Start Date: 13-09-2019
End Date: 31-12-2019

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) :- ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) :-
१. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत आवासीय इकाईयों की कुल मांग २. ४७ लाख है ,जिसमे अबतक भारत सरकार से कुल १,८०,०७९ आवासीय इकाई स्वीकृत हैं. इनमे से कुल ९६,४३१ आवास स्थापित हैं ,४९५५० आवास पूर्ण कर लिए जा चुके हैं एवं ४६,८८१ आवासीय इकाइयों का प्रगति पर है।
२. कुष्ठ रोगियों के पुनर्वास हेतु देवघर के मातृ आश्रम आवासीय परियोजना पूर्ण कर ली गई है एवं जमशेदपुर , नवजीवन आश्रम अंतर्गत ९६ आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं २२४ आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
३. रांची में इस्लाम नगर के विस्थापितों के पुनर्वास हेतु २१८ आवासीय इकाइयों एवं बिरसा मुंडा स्मृति पार्क आवासीय परियोजना अंतर्गत १७५ आवासीय इकाइयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
४. " भागीदारी में किफायती आवास के निर्माण "के तहत कुल ९,८२५ आवासीय इकाइयों का निर्माण कार्य चल रहा /शुरू हुआ है,जिसमें १६० आवास पूर्ण हो चुके हैं ,एवं १७,२५२ हेतु निविदा प्रकाशित की जा चुकी है।
५. भारत सरकार द्वारा देश के चयनित ६ राज्यों में से एक राज्य झारखण्ड है ,अंतर्गत रांची में नई एवं उभरती तकनीक से आवासों का निर्माण किया जायेगा।
६. प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ३५,००० पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश कराया गया एवं १५,००० नई आवासों का गृह प्रवेश सितम्बर माह तक करने का लक्ष्य है।
७. प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ३०,००० आवासों हेतु नीव खुदाई कार्यक्रम अगस्त के प्रथम सप्ताह में करने का लक्ष्य है।
८. सामजिक अंकेक्षण के कार्य में झारखण्ड देश का पहला राज्य है।

दुमका प्रक्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियां
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) :-
1. सभी शहरी आवासहीन परिवारों को वर्ष २०२२ तक आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।
2. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संथाल परगना में अबतक कुल २३७१७ आवासों के निर्माण की स्वीकृति के विरुद्ध १२,२४७ आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं ८४१६ आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
3. देवघर नगर निगम अंतर्गत कुष्ठ रोगियों के लिए "कालीरेखा मातृ आश्रम "हेतु ६४ आवासों के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया।
4. पुनः सभी नगर निकाय को निदेश दिया गया है कि अपने अपने नगर निकाय में योग्य लाभुकों का सर्वे कराये ताकि कोई भी योग्य लाभुक आवास योजना से वंचित ना रहे।

सभी टिप्पणियां देखें
हटाएं
72 परिणाम मिला

Bhawna 5 years 10 months पहले

बैंक देगा लोन : स्लम वालों को घर लेने के लिए 1.50 लाख से 2.50 लाख देना होगा। बेघरों को इसके लिए 4.50 लाख से 5.50 लाख रुपए देने होंगे। 300 वर्गफुट से 600 वर्गफुट क्षेत्रफल का फ्लैट लाभुकों को मिलेगा। बैंक लोन देंगे। 15 वर्षों में पैसा चुकाकर फ्लैट ट्रांसफर होगा।

Bhawna 5 years 10 months पहले

इन शर्तों को पूरा करने वाले कर सकते हैं आवेदन
कौन कर सकते हैं आवेदन : रांची नगर निगम क्षेत्र में 17 जून 2015 से पहले रहने वाले (वोटर आईकार्ड अनिवार्य) वैसे लोग, जिनका देश में कहीं भी पक्का घर नहीं है और स्लम में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।

Bhawna 5 years 10 months पहले

ऐसा होगा प्रोजेक्ट
52,584 फ्लैट बनेंगे राज्यभर में वर्टिकल एक (स्लम पुनर्विकास) के तहत। 24 स्थल पर 243 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। कुल 3,943 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दो फेज में फ्लैट का निर्माण होगा।

Bhawna 5 years 10 months पहले

राजधानी में यहां बनेंगे फ्लैट
2000 फ्लैट स्मार्ट सिटी धुर्वा में 9 मंजिला होगा।
340 फ्लैट पंडरा में 9 मंजिला बनेगा।
760 फ्लैट लोवाडीह में 9 मंजिला होगा।
460 फ्लैट सामलौंग में 9 मंजिला होगा।
380 फ्लैट होटवार में 9 मंजिला होगा।
175 फ्लैट बनहोरा में चार मंजिला होगा।

Bhawna 5 years 10 months पहले

निर्देश : अफसरों को : सीएम ने अफसरों से कहा कि नियम में फंसाए बिना प्रोजेक्ट पर काम करें, ताकि समय से पहले घर बन सके। डीपीआर बनाने से लेकर टेंडर के समय को कम करें।
सलाह : जनप्रतिनिधियों को : जनप्रतिनिधियों से कहा कि आवास योजना में बिचौलिए हावी हो जाते हैं और गरीबों का हक मारते हैं। इसलिए, वे निगरानी करें, ताकि वास्तविक लोगों को घर मिले।

Bhawna 5 years 10 months पहले

प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्टिकल वन (स्लम में रहने वालों के पुनर्वास) और वर्टिकल थ्री (शहरी बेघर) के लिए नगर विकास विभाग ने लोगों से फिर आवेदन मांगा है। जो पहले आवेदन दे चुके थे, उन्हें भी ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया है। अफसरों के इस रवैये पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भड़क गए। कहा कि जिन लोगों ने पहले आवेदन जमा किया उसे बोरा में बांधकर फेंक दिया गया या चूहा से कटवा दिया गया। ऐसा करने वाले अफसरों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सचिव से कहा कि लोगों से दोबारा फॉर्म नहीं भरवाएं। जब आवास का निर

Bhawna 5 years 10 months पहले

रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक सभी शहरी बेघरों को पक्का घर देने का वादा किया है। लेकिन, झारखंड सरकार ने बेघरों को आवास देने का टार्गेट 2 साल कम कर दिया है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्ष 2020 तक सभी शहरी बेघरों को पक्का घर देने की बात कही है। प्रोजेक्ट भवन स्थित सभाकक्ष में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पर कार्यशाला हुई। जनप्रतिनिधियों और अफसरों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर हाल में झारखंड पहला राज्य बनेगा, जहां सबसे पहले सभी गरीबों का अपना आशियाना होगा

Bhawna 5 years 10 months पहले

रजिस्ट्रेशन के 20 दिन के भीतर जमा करने होंगे 25 हजार

पंजीकरण होने के बाद 20 दिन के अंदर लाभुक को फ्लैट की बुकिंग के लिए 25 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। कार्यालय में बैंक पंजीकरण पावती के साथ तीन पासपोर्ट आकार का फोटो, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति भी जमा करना अनिवार्य है। विशेष जानकारी के लिए अक्षेस कार्यालय में अलग काउंटर खोला गया है, जहां आवेदक को पूर्ण जानकारी और सहयोग किया जाएगा।

Bhawna 5 years 10 months पहले

जमशेदपुर अक्षेस ने पीएम आवास के लिए प्राप्त 15 हजार 996 आवेदन में छंटनी के बाद 12 हजार 976 लाभुकों की सूची जारी कर दी है। इन लाभुकों को केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक या आइसीआइसीआइ बैंक की मुख्य शाखा में 200 रुपये जमा करके 15 अगस्त तक अक्षेस कार्यालय में पावती रसीद जमा करना होगा। पावती रसीद के बाद बागुनहातु आवास परियोजना के लिए लाभुकों का पंजीकरण किया जाएगा।

Bhawna 5 years 10 months पहले

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जमशेदपुर के बागुनहातु में बनने वाले जी प्लस थ्री फ्लैट के लिए बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां 124 ब्लॉक में 2480 आवास बनेंगे, जिसकी अनुमानित लागत 6.46 लाख रुपये है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार 2.5 लाख रुपये का अंशदान करेगी, जबकि लाभुक को 3.96 लाख रुपये देना होगा।