You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

डिजिटल साक्षरता मिशन

Start Date: 12-06-2020
End Date: 10-09-2020

डिजिटल साक्षरता अभियान ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

डिजिटल साक्षरता अभियान
डिजीटल साक्षरता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत हर एक घर में कम-से-कम एक व्यक्ति को digital साक्षर करना है तथा यह कार्यक्रम सभी हाईस्कूल में शुरू हो गया है। PMG Disha के तहत 11 लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है जिसमें 6 लाख बच्चों का सर्टिफिकेशन पूर्ण हो चुका है।
क्या है “डिजिटल साक्षरता अभियान” (दिशा)
हर परिवार में एक व्यक्ति को डिजिटल रूप से साक्षर में बनाना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ” डिजिटल इंडिया” की दृष्टि का अभिन्न घटकों में से एक है ।
डिजिटल साक्षरता अभियान या राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन योजना देश भर में 52.5 लाख लोगों के लिए प्रशिक्षण देने के लिए तैयार की गई है, जिसमे देश भर में सभी राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों में अधिकृत राशन डीलरों सहित आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को सामान्य “इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी” का ज्ञान और प्रशिक्षण दिया जायेगा|
इससे ये लोग सरकार की ई-सेवाओं से अच्छे प्रकार से जुड़ सके और उसका लाभ स्वयं भी उठाये और अन्य लोगों तक बेहतर तरीके से पहुंचा सके|
क्या है डिजिटल साक्षरता की परिभाषा
व्यक्ति और समुदायों द्वारा आम जीवन की विभिन्न परिस्थितियों में सार्थक कार्यों के लिए डिजिटल प्रोद्योगिकी का उपयोग करने की क्षमता को हम “डिजिटल साक्षरता” कह सकते है|
डिजिटल साक्षरता अभियान की ट्रेनिंग
इस अभियान के तहत सरकार विभ्भिन ट्रेनिंग एजेंसियों के साथ मिल कर राशन डीलर, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए आईटी ट्रेनिंग का आयोजन करेगी|
इस ट्रेनिंग का व्यापक उद्देश्य निम्न है:
एक व्यक्ति को इतना डिजिटल साक्षर बनाना कि वह / वह डिजिटल उपकरणों जैसे मोबाइल फोन , टैबलेट , आदि पर किसी सुचना के लिए इंटरनेट पर खोज सके और ईमेल भेजने और प्राप्त करने में सक्षम हो सके|
ट्रेनिंग कहाँ होगी और फीस कितनी है?
इसकी ट्रेनिंग आपके नजदीकी आईटी ट्रेनिंग सेंटर या कॉमन सर्विस सेंटर में आयोजित की जायेगी| अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / बीपीएल परिवारों के लिए कोई प्रशिक्षण शुल्क देय नहीं है, सामान्य वर्ग के लिए इसकी फीस 125/- रूपये है|
20 घंटे की इस ट्रेनिंग को आप 10 से 30 दिनों के भीतर पूरा कर सकते है|
इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए Jharkhand.mygov.in पर नागरिकों का सुझाव आमंत्रित है

सभी टिप्पणियां देखें
हटाएं
1 परिणाम मिला