You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

पृथ्वी दिवस

Start Date: 05-12-2019
End Date: 05-03-2020

मानव जीवन और पर्यावरण को हमेशा से ही एक दुसरे का पूरक कहा जाता है। ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

मानव जीवन और पर्यावरण को हमेशा से ही एक दुसरे का पूरक कहा जाता है। बगैर पर्यावरण के बिना हम जीवन की कल्पना भी नही कर सकते हैं । आज दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंगएक प्रमुख पर्यावरणीय मुद्दा बनते जा रहा है। विश्व पृथ्वी दिवस भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करता है। विश्व पृथ्वी दिवस 2019 पूरे विश्व के लोगों द्वारा 22 अप्रैल, को मनाया जाता है। इस दिन पर्यावरण प्रेमी, पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करने के लिए समर्थन प्रदर्शित करते हैं।हम भी इसमें योगदान दे सकते हैं।

जी हां, पृथ्वी दिवस में एक आम नागरिक भी अपना एक छोटा किंतु महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। जिस तरह से आज हर तरह से प्रकृति का दोहन जारी है उससे वैश्विक स्तर पर हमारे भविष्य के लिए चिंता होना स्वभाविक है। जिस तरह से शहरीकरण बढ़ रहा है और पेड़ों का अंधाधुंध काटन जारी है उससे ग्लोबल वार्मिक आज एक वैश्विक संकट बनते जा रहा है। हम खुद के जरिए भी इसमें योगदान दे सकते हैं। जैसे-वृक्षारोपण कर, प्लास्टिक को नष्ट कर,ईधन से चलने वाले वाहनों का न्यूनतम प्रयोग कर आदि। प्राकृतिक संसाधनों का जिस तरह से दोहन हो रहा है वो खुद हमारे ही भविष्य पर संकट खडे़ कर रहा है। इसलिए पृथ्वी दिवस को एक ही दिन नही बल्कि हर रोज मनाने की जरूरत है।

राज्य के नगर निकायों में अर्थ दिवस मनाया गया। पौधारोपण किया गया एवं स्कूल के बच्चों द्वारा कचडे एवं बेकाम की चीजों से सुन्दर सजावटी चीजें बनाई गयी। बच्चों द्वारा तैयार की गयी चीजों प्रदर्शनी भी लगाई गई। स्कूली बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। उनको बेकार पड़ी चीजों का दुबारा प्रयोग के साथ साथ कई अन्य महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक जानकारी भी दी गयी। कुछ स्लोगन जो नगर निकायों द्वारा दीवाल लेखन हेतु इस्तेमाल किया जा सकता है:-

• प्रकृति को न करे हरण , आओ बचाएं पर्यावरण ।
• Recycle for lifecycle
• प्रकृति का पोषण करे हम , धरती को हरा भरा रखे हम ।
• Wet waste into the bin which is green another step to make your country clean.
• हरे और नीले डस्टबिन का सही प्रयोग ले, जायेगा हम सबको एक स्वच्छ भारत की ओर ।
• Blue bin is meant for dry waste such as plastic, paper, metal, etc –Choose your colour wisely.
• ना करे प्लास्टिक से प्रदूषण , प्रकृति और मिट्टी को रखे रोशन ।
• Cleanliness is the way to good health and happiness. Let it be a habit.
• हम सबने यह ठाना है, भारत स्वच्छ बनाना है ।
• Together we can, together we will
• मेरा शहर साफ़ हो इसमे हम सब साथ हो ।

उपरोक्त कार्य को सफल बनाने के लिए Jharkhand.mygov.in पर नागरिकों का सुझाव आमंत्रित है।

सभी टिप्पणियां देखें
हटाएं
45 परिणाम मिला
202380

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months पहले

2011 का विषय था-हवा को स्वच्छ रखें। इसका अर्थ यह हुआ कि जो भी वायू प्रदूषण फैलाने वाले यंत्र हैं, उनको सही तरीके से इस्तेमाल करें ताकि प्रदूषण जनित हवा कम बाहर निकलें। 2012 का विषय था- पृथ्वी को जुटाना अर्थात सभी देश मिलकर पृथ्वी के समक्ष विपदा से बचने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें। 2013 का विषय था- जलवायु का परिवर्तित होता चेहरा। 2014 का विषय था-ग्रीन सिटीज। इसका तात्पर्य शहरों को भी हरियाली से जोड़ें। 2015 का विषय था- साफ पृथ्वी और हरियाली से भरी हुई पृथ्वी।

202380

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months पहले

हर वर्ष पृथ्वी दिवस की एक अलग थीम होती है और उस थीम के आधार पर ही उस वर्ष उस बिंदु पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। 2007 की पृथ्वी दिवस की थीम का विषय था - संसाधनों को बचाकर इसका इस्तेमाल करना चाहिए, इस तरह आप धरती को सुरक्षित रखने में सहयोग करेंगे। 2008 का थीम था- कृपया पेड़ों को लगाएं और धरती को बचाएं। 2009 का थीम था-पृथ्वी को अगर सुरक्षित नहीं किया तो हम ही नहीं रहेंगे? 2010 का विषय था- अधीन करना इसका अर्थ हुआ कि जो भी संसाधन हमें उपलब्ध हो रहे हैं, उसके अधीन ही रह कर संसाधनों का इस्तेमाल करें

202380

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months पहले

अंत में यह कहा जा सकता है कि जिस दिन हम इस प्रथ्वी को आने वाली पीढ़ियों के लिए रहने लायक दुबारा बना देंगे उसी दिन दुनिया सही मायने में अर्थ डे या प्रथ्वी दिवस मनाएगी.

202380

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months पहले

व्यंग्य करने वाले लोग वायु प्रदुषण को "समृद्धि की गंध" कहते हैं (Air pollution is commonly accepted as the smell of prosperity.) अगर हर देश में वनों का इसी तरह से अंधाधुंध विनाश होता रहा अर्थात लकड़ी के जंगलों की जगह कंक्रीट के जंगल बनते रहे, उद्योग लगते रहे और विश्व के नेता और उद्योगपति अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों को मौजमस्ती का अड्डा समझते रहे तो बहुत जल्दी ही यह प्रथ्वी फिर से आग का गोला बन जाएगी.

202380

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months पहले

2020 में पहले प्रथ्वी दिवस की 50वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. इस वर्षगाँठ को सही मायने में सफल बनाने के लिए प्रथ्वी दिवस का कार्यकारी समूह 21वीं शताब्दी के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पर्यावरणीय लक्ष्यों का एक महत्वाकांक्षी सेट लॉन्च करने जा रहा है.

202380

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months पहले

2. पेड़ को काटना और नदियों, तालाबों को गंदा करना हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बना हुआ है.

3. विश्व का मानव संसाधन पर्यावरण जैसे मुद्दों के प्रति कम जागरूक है.

4. प्रथ्वी के प्रति मानव की शोषण धारित प्रवृत्ति का होना.

5. वन और पर्यावरण सुरक्षा कानूनों का शिथिल होना.

202380

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months पहले

थ्वी के पर्यावरण को नष्ट करने वाले कारक इस प्रकार हैं;

1. पॉलीथीन पृथ्वी के लिए सबसे घातक है, फिर भी हम इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. पृथ्वी दिवस 2018 की थीम भी इसी “प्लास्टिक को ख़त्म करने” पर आधारित है. जबकि वर्ष 2019 के पृथ्वी दिवस की थीम "Protect Our Species" है.

202380

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months पहले

रोन कोब्ब ने एक पारिस्थितिक प्रतीक (Ecological symbol) का निर्माण किया, जिसे बाद में पृथ्वी दिवस के प्रतीक के रूप में अपनाया गया था. यह लोगो "E" व "O" अक्षरों को जोड़कर बनाया गया था जिसमे "E" "Environment" व "O" "Organism" को दर्शाता है. इस लोगो को “लॉस एंजेलिस फ्री प्रेस” में 7 नवम्बर 1969 को प्रकाशित किया गया और फिर इसे सार्वजानिक डोमेन में रखा गया था.

202380

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months पहले

पृथ्वी दिवस शब्द किसने दिया था?

"पृथ्वी दिवस या अर्थ डे" शब्द को जुलियन कोनिग (Julian Koenig) 1969 ने दिया था. इस नए आन्दोलन को मनाने के लिए 22 अप्रैल का दिन चुना गया, इसी दिन केनिग का जन्मदिन भी होता है. उन्होंने कहा कि "अर्थ डे" "बर्थ डे" के साथ ताल मिलाता है, इसलिए उन्होंने 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाने का सुझाव दिया था.

202380

I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months पहले

पर्यावरण-प्रेमी, प्रबुद्ध समाज, स्वैच्छिक संगठन; समुद्र में तेल फैलने की घटनाओं को रोकने, नदियों में फैक्ट्री का गन्दा पानी डालने वाली कंपनियों को रोकने के लिए, जहरीला कूड़ा इधर उधर फेकने की प्रथा पर रोक लगाने के लिए और जंगलों को काटने वाली आर्थिक गतिविधियों को रोकने के लिए आज भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.