नगर विकास एवं आवास विभाग
- Department of Building Construction
- Department of Cabinet Secretariat and Vigilance
- Department of Excise and Prohibition
- Department of Finance
- Department of Forest, Environment & Climate Change
- Department of Industries
- Department of Information & Public Relations
- Department of Law
- Department of Mines & Geology
- Department of Panchayati Raj
- Department of Personnel, Administrative Reforms & Rajbhasha
- Department of Planning & Development
- Department of Revenue, Registration & Land Reforms
- Department of Road Construction
- Department of Rural Works
- Department of Women, Child Development & Social Security
- अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
- उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- उर्जा विभाग
- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
- खाद्य ,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग
- गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग
- ग्रामीण विकास विभाग
- जल संसाधन विभाग
- नगर विकास एवं आवास विभाग
- परिवहन विभाग
- पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल -कूद और युवा कार्य विभाग
- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
- मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग
- वाणिज्य कर विभाग
- श्रम,नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग
- सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग
- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
- स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)
Start Date: 13-09-2019
End Date: 31-12-2019
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) :- ...
जानकारी छिपाएँ
 logo_0.png)
Bhawna 5 years 9 months पहले
बैंक देगा लोन : स्लम वालों को घर लेने के लिए 1.50 लाख से 2.50 लाख देना होगा। बेघरों को इसके लिए 4.50 लाख से 5.50 लाख रुपए देने होंगे। 300 वर्गफुट से 600 वर्गफुट क्षेत्रफल का फ्लैट लाभुकों को मिलेगा। बैंक लोन देंगे। 15 वर्षों में पैसा चुकाकर फ्लैट ट्रांसफर होगा।
Bhawna 5 years 9 months पहले
इन शर्तों को पूरा करने वाले कर सकते हैं आवेदन
कौन कर सकते हैं आवेदन : रांची नगर निगम क्षेत्र में 17 जून 2015 से पहले रहने वाले (वोटर आईकार्ड अनिवार्य) वैसे लोग, जिनका देश में कहीं भी पक्का घर नहीं है और स्लम में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।
Bhawna 5 years 9 months पहले
ऐसा होगा प्रोजेक्ट
52,584 फ्लैट बनेंगे राज्यभर में वर्टिकल एक (स्लम पुनर्विकास) के तहत। 24 स्थल पर 243 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। कुल 3,943 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दो फेज में फ्लैट का निर्माण होगा।
Bhawna 5 years 9 months पहले
राजधानी में यहां बनेंगे फ्लैट
2000 फ्लैट स्मार्ट सिटी धुर्वा में 9 मंजिला होगा।
340 फ्लैट पंडरा में 9 मंजिला बनेगा।
760 फ्लैट लोवाडीह में 9 मंजिला होगा।
460 फ्लैट सामलौंग में 9 मंजिला होगा।
380 फ्लैट होटवार में 9 मंजिला होगा।
175 फ्लैट बनहोरा में चार मंजिला होगा।
Bhawna 5 years 9 months पहले
निर्देश : अफसरों को : सीएम ने अफसरों से कहा कि नियम में फंसाए बिना प्रोजेक्ट पर काम करें, ताकि समय से पहले घर बन सके। डीपीआर बनाने से लेकर टेंडर के समय को कम करें।
सलाह : जनप्रतिनिधियों को : जनप्रतिनिधियों से कहा कि आवास योजना में बिचौलिए हावी हो जाते हैं और गरीबों का हक मारते हैं। इसलिए, वे निगरानी करें, ताकि वास्तविक लोगों को घर मिले।
Bhawna 5 years 9 months पहले
प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्टिकल वन (स्लम में रहने वालों के पुनर्वास) और वर्टिकल थ्री (शहरी बेघर) के लिए नगर विकास विभाग ने लोगों से फिर आवेदन मांगा है। जो पहले आवेदन दे चुके थे, उन्हें भी ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया है। अफसरों के इस रवैये पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भड़क गए। कहा कि जिन लोगों ने पहले आवेदन जमा किया उसे बोरा में बांधकर फेंक दिया गया या चूहा से कटवा दिया गया। ऐसा करने वाले अफसरों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सचिव से कहा कि लोगों से दोबारा फॉर्म नहीं भरवाएं। जब आवास का निर
Bhawna 5 years 9 months पहले
रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक सभी शहरी बेघरों को पक्का घर देने का वादा किया है। लेकिन, झारखंड सरकार ने बेघरों को आवास देने का टार्गेट 2 साल कम कर दिया है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्ष 2020 तक सभी शहरी बेघरों को पक्का घर देने की बात कही है। प्रोजेक्ट भवन स्थित सभाकक्ष में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पर कार्यशाला हुई। जनप्रतिनिधियों और अफसरों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर हाल में झारखंड पहला राज्य बनेगा, जहां सबसे पहले सभी गरीबों का अपना आशियाना होगा
Bhawna 5 years 9 months पहले
रजिस्ट्रेशन के 20 दिन के भीतर जमा करने होंगे 25 हजार
पंजीकरण होने के बाद 20 दिन के अंदर लाभुक को फ्लैट की बुकिंग के लिए 25 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। कार्यालय में बैंक पंजीकरण पावती के साथ तीन पासपोर्ट आकार का फोटो, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति भी जमा करना अनिवार्य है। विशेष जानकारी के लिए अक्षेस कार्यालय में अलग काउंटर खोला गया है, जहां आवेदक को पूर्ण जानकारी और सहयोग किया जाएगा।
Bhawna 5 years 9 months पहले
जमशेदपुर अक्षेस ने पीएम आवास के लिए प्राप्त 15 हजार 996 आवेदन में छंटनी के बाद 12 हजार 976 लाभुकों की सूची जारी कर दी है। इन लाभुकों को केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक या आइसीआइसीआइ बैंक की मुख्य शाखा में 200 रुपये जमा करके 15 अगस्त तक अक्षेस कार्यालय में पावती रसीद जमा करना होगा। पावती रसीद के बाद बागुनहातु आवास परियोजना के लिए लाभुकों का पंजीकरण किया जाएगा।
Bhawna 5 years 9 months पहले
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जमशेदपुर के बागुनहातु में बनने वाले जी प्लस थ्री फ्लैट के लिए बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां 124 ब्लॉक में 2480 आवास बनेंगे, जिसकी अनुमानित लागत 6.46 लाख रुपये है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार 2.5 लाख रुपये का अंशदान करेगी, जबकि लाभुक को 3.96 लाख रुपये देना होगा।