You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

लॉकडाउन में विशिष्ट दाल भात केंद्र में मुफ्त भोजन

Start Date: 30-04-2020
End Date: 04-05-2020

कोरोना Covid-19 के कारण पूरे राज्य में लॉकडाउन है। इस कारण गरीब एवं निर्धन ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

कोरोना Covid-19 के कारण पूरे राज्य में लॉकडाउन है। इस कारण गरीब एवं निर्धन व्यक्तियों की जरूरत को देखते हुए अति विशेष परिस्थिति में राज्य भर के सभी जिलों में 31 मई 2020 तक की अवधि हेतु विभाग द्वारा पूर्व में संचालित विभिन्न श्रेणीयों के दाल भात केंद्रों के अलावा 325 विशिष्ट दाल भात केन्द्रों के निःशुल्क संचालन की स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
प्रत्येक विशिष्ट दाल भात केंद्र मे प्राथमिकता के आधार पर गृह विहीन, लॉकडाउन के चलते विस्थापित श्रमिक, राशन कार्ड विहीन, रोजगार विहीन, भूखे बेवस एवं लाचार श्रेणी के 200 व्यक्तियों को प्रतिदिन खिलाया जाना है ।
लॉकडाउन के कारण फंसे हुए बेघर एवं खाना बनाने में असमर्थ लोगों की जरूरत को देखते हुए राज्य भर के सभी जिलों में दो माह (माह अप्रैल एवं मई 2020 तक) के लिए थाना स्तर पर अतिरिक्त दाल भात केंद्र खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इन खिचड़ी केन्द्रों में 200 व्यक्तियों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन कराया जाना है।

राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष दाल भात केंद्र के संबंध में नागरिकों का सुझाव Jharkhand MyGov पर आमंत्रित है।

सभी टिप्पणियां देखें
हटाएं
2 परिणाम मिला
1700

Mohammad Umar Sultan Ansari 3 years 11 months पहले

दाल भात योजना से बहुत से गरीब परिवारो को भरपेट
भोजन मिल रही है इस योजना को शुरू करने के
लिए मै झारखणड सरकार को धनयवाद और आभार
परकट करता हू।