You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

मुख्यमंत्री श्रमिक (शहरी रोज़गार मंजूरी फॉर कामगर) योजना

Start Date: 25-09-2020
End Date: 25-03-2021

URL:-https://msy.jharkhand.gov.in/ ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

URL:-https://msy.jharkhand.gov.in/

उद्देश्य:-
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले गरीब परिवार जिनके व्यस्क सदस्य अकुशल शारीरिक श्रम कार्य करना चाहते है , को एक वित्तीय वर्ष में अधितम 100 दिनों का गुरंटीयुक्त रोज़गार उपलब्ध कराना है।

झारखण्ड एक आदिवासी बाहुल्य राज्य है जहाँ अकुसल श्रेणी के कामगारों की बड़ी संख्या है ,जिनके रोज़गार के अवसर सीमित होने के कारण वर्ष भर काम नहीं मिल पता है। ऐसी स्थिति में उनको स्वयं एवं परिवार के जीवकोपार्जन,भरण-पोषण एवं अन्य आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कोविड 19 महामारी के दौरान झारखण्ड में श्रमिकों की बड़ी संख्या अन्य प्रदेशों से राज्य में वापसी हुई है। राज्य सरकार द्वारा शहरी विकास की कई योजनाएं संचालित की जा रही है, यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, 14 वीं/15 वीं वित्त आयोग योजनान्तर्गत्त भवनों का निर्माण, सड़कों का निर्माण, साफ़ सफाई, स्वच्छता आदि से संबंधित योजनाएँ, जिनके कार्यान्वयन में अकुशल कामगारों की आवश्यकता होती है।

विशेषताएं
1. जॉब कार्ड के लिए आवेदन करें
(https://msy.jharkhand.gov.in/Job_Card/apply_form)

2. JOB कार्ड डाउनलोड करें
(https://msy.jharkhand.gov.in/Job_Card/downloadJobCard)

3. एम्प्लॉयमेंट डिमांड करें
(https://msy.jharkhand.gov.in/Job_Card/demandWor)

4. शिकायत रिकॉर्ड करें
(https://msy.jharkhand.gov.in/Job_Card/recordGrievanc)

5. शिकायत की स्थिति को ट्रैक करें (https://msy.jharkhand.gov.in/Job_Card/checkGrievanceatatatat)

पता
नागरिय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग , झारखण्ड सरकार,
एफ.एफ.पी भवन, धुर्वा, रांची -834004, दुरभाष: 0651-2401955, फैक्स: 2401182,

ईमेल - director.ma.goj@gmail.com

उपरोक्त कार्य को सफल बनाने के लिए, नागरिकों का सुझाव jharkhand.mygov.in पर आमंत्रित है।

सभी टिप्पणियां देखें
हटाएं
1 परिणाम मिला
362920

Gagan kaur 3 years 6 months पहले

मजदूरों के लिए जब भी किसी को जरूरत हो वह डायरेक्ट लेबर नही ले सकता सबसे पहले कार्य का विवरण नगर निगम या मजदूर ऑफिस जमा करने के। बाद विभाग के स्किल लोगो को भेज कर समयनुसार कर करवाएंगे जिस से मजदूर को काम के साथ साथ कर देना भी अडानी लायेगा