You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

झारखंड में पोस्ट – मैट्रिक छात्रवृत्ति पर नागरिक सुझाव के लिए आमंत्रण

Start Date: 25-02-2019
End Date: 31-05-2019

लक्षित समूहों के छात्रों को उच्च और तकनीकी शिक्षा का विकल्प चुनने के ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

लक्षित समूहों के छात्रों को उच्च और तकनीकी शिक्षा का विकल्प चुनने के लिये प्रोत्साहन और अपने खर्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किय गया है।
इस योजना में वर्ष 2016-17 में 202537 छात्र और वर्ष 2017-18 में 244551 छात्र शामिल हैं ।
कुल छात्रवृत्ति का वितरण आधार सक्षम प्रत्यक्ष लाभार्थी स्थानांतरण (DBT) के माध्यम से किया जाता है।

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखंड सरकार द्वारा संचालित इस योजना पर नागरिकों से सुझाव और इनपुट आमंत्रित किए जाते हैं।

सभी टिप्पणियां देखें
हटाएं
1 परिणाम मिला
200

Suraj kumar verma 4 years 12 months पहले

सबसे पहले मैं ये कहना चाहुँगा की अगर पूरे भारत मे शिक्षा की तरीका को देखा जाए तो ये शिक्षा एक ऐसी शिक्षा बच्चो को दी जा रही है जिससे कुद्द extra सीरवा ही नही जा सकता,
जो एक बार जो चीज किताब मे द्दप गई वही पढ़ा जा २हा है ,सो मेरा ये सुझाव है कि सरेक वर्ष किताब के pattern को बदला जाए और कुछ नए दिशा बच्चो की दी जाए और हॉ बच्चो को practically पढ़ाई जानी चाहिए ........
पढ़े हम सब और अग्रसर रहे हम सब

सर छात्र - छात्राओ को दी जानी चाहिए चाहे वो छात्र या छात्रा निजी विधालय मे हो या सरकारी विधालय