नगर विकास एवं आवास विभाग
- Department of Building Construction
- Department of Cabinet Secretariat and Vigilance
- Department of Excise and Prohibition
- Department of Finance
- Department of Forest, Environment & Climate Change
- Department of Industries
- Department of Information & Public Relations
- Department of Law
- Department of Mines & Geology
- Department of Panchayati Raj
- Department of Personnel, Administrative Reforms & Rajbhasha
- Department of Planning & Development
- Department of Revenue, Registration & Land Reforms
- Department of Road Construction
- Department of Rural Works
- Department of Women, Child Development & Social Security
- अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
- उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
- उर्जा विभाग
- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
- खाद्य ,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग
- गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग
- ग्रामीण विकास विभाग
- जल संसाधन विभाग
- नगर विकास एवं आवास विभाग
- परिवहन विभाग
- पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल -कूद और युवा कार्य विभाग
- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
- मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग
- वाणिज्य कर विभाग
- श्रम,नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग
- सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग
- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
- स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग
पृथ्वी दिवस
Start Date: 05-12-2019
End Date: 05-03-2020
मानव जीवन और पर्यावरण को हमेशा से ही एक दुसरे का पूरक कहा जाता है। ...
जानकारी छिपाएँ

V K TYAGI 5 years 4 months पहले
पृथ्वी दिवस पर्यावरण के लिए आवश्यक है हमें इस दिन को मनाने के लिए सभी तैयारी के लिए आवश्यक है कि हम प्रथ्वी दिवस पर प्रतिज्ञा करे कि हम प्रथ्वी का ताप कम करने व प्रथ्वी को हरा भरा करने का कार्य करेंगे
Santanu Datta 5 years 4 months पहले
Still now there is only one Earth in this universe where life is present so we should save our Earth.
Santanu Datta 5 years 4 months पहले
The word "Earth day" itself says awareness about Earth. At this time of science and technology we are feeling need to celebrate "Earth Day" itself is a matter of concern. That means many peoples in this world who are not yet aware of saving Earth and its environment.
Rahul 5 years 4 months पहले
स्वच्छता देश की संस्कृति का हिस्सा है। स्वच्छता अभियान के प्रति सभी लोगो को आगे आना चाहिए।यह अभियान हमारे वातावरण को शुद्ध करेगा ।
V K TYAGI 5 years 4 months पहले
मानव जीवन बिना पर्यावरण के संभव ही नहीं है पर्यावरण का प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है आज पर्यावरण प्रदूषण के कारण बहुत ही खराब स्थिति में है
आज पर्यावरण बहुत ही खराब स्थिति में है जिसके कारण मानव जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ता है आज प्रदूषण के कारण हवा,पानी व मिटटी भी प्रदूषित होती है जिसका प्रभाव मानव जीवन पर पड़ रहा है हमें तत्काल इस और ध्यान देने की आवश्यकता है
satendra pal singh 5 years 4 months पहले
पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को मनाया जाता है पृथ्वी दिवस मनाने से पहले देश के नागरिकों को वायु प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे कि पृथ्वी दिवस की मनाने की आकांक्षा बनी रहे
Shivangi Manjhwar 5 years 4 months पहले
Respected Sir,
To save @EARTH firstly we should save water and environment because they affect to our earth.I want to say that for saving earth we should never use plastic and plant a trees in large amount.Lastly,I want to say that we should not pollute to our rivers & environment because they are part of earth.
Earth day:22April
Thank you
Ramakrishna Lakshmanan 5 years 4 months पहले
Earth does not just belong to humans, but also, to other living creatures that exist here. We must learn to co-exist and respect each other's space. Plants, animals, birds, reptiles, sea-creatures, etc. all have equal rights of existence. Humans must not violate their space and disrupt their right of existence. Co-habitation must be mutually acceptable and sustainable. Preserving flora and fauna is very critical in this aspect. A mutual co-existence and preserving ecological balance is a must.
I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months पहले
अपने देश में बढ़ा संकट भारतवर्ष जैव संपदा की दृष्टि से समृद्धतम देशों में से एक है। विश्व में पाई जाने वाली विभिन्न प्रजातियों के लगभग 40 प्रतिशत जीव-जंतु भारत में पाए जाते हैं। लेकिन इंसानी लालच और वनों के कटाव की वजह से उक्त प्रजातियों में बड़ी तेजी से गिरावट आने लगी और कालांतर में कुछ प्रजातियों का अस्तित्व ही समाप्त हो गया।
I REE CONSTRUCTION INDIA PRIVATE LIMITED 5 years 4 months पहले
2016 का विषय था- धरती को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ बहुत जरूरी हैं, इसलिए इसके बचाव पर जोर देना चाहिए। 2017 में पृथ्वी दिवस की थीम थी-पर्यावरण और जलवायु साक्षरता। 2018 में विश्व पृथ्वी दिवस के लिए थीम था-प्लास्टिक प्रदूषण का अंत। हालांकि ये उद्देश्य बीते वर्षों के हैं लेकिन इन पर अब भी निरंतर प्रयास किए जाने की जरूरत है।