You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

श्रमशक्ति अभियान

Start Date: 01-10-2019
End Date: 31-10-2019

झारखण्ड राज्य सहित पुरे देश में असंगठित कामगारों (निर्माण श्रमिक ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

झारखण्ड राज्य सहित पुरे देश में असंगठित कामगारों (निर्माण श्रमिक सहित )लगभग 92 प्रतिशत होने के मद्देनज़र झारखण्ड सरकार के द्वारा श्रमिकों के सर्वांगीण विकास हेतु उनके लिए राज्यान्तर्गत क्रमशः असंगठित कर्मकारों के लिए 5 योजनाएं एवं निर्माण श्रमिकों के लिए 15 संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु असंगठित मजदूरों एवं निर्माण श्रमिकों के निबंधन हेतु पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितम्बर 2019 से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर 2019 तक विशेष अभियान "श्रमशक्ति" चलाये जाने के माननिये मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के उपरांत दिनांक 25-09-2019 को सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत इमली चौक अवस्थित फुटबॉल मैदान से इस अभियान की शुरुआत की गयी । उसी तिथि से पुरे राज्य के सभी प्रखंडों में एवं शहरी क्षेत्रों के श्रमिक जमावड़े वाले स्थानों पर कैम्प लगाकर श्रमिकों का निबंधन कराया जा रहा है।
श्रमशक्ति अभियान का संचालन श्रम,नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखण्ड सरकार एवं अन्य विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड के जिला एवं प्रखंड समन्वयकों ,श्रम अधीक्षकों , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों एवं श्रमिक मित्रों को सम्मिलित करते हुए संचालित किया जा रहा है । इसका अनुश्रवण श्रम विभाग के साथ -साथ जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।
"श्रमशक्ति अभियान " का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा असंगठित श्रमिकों (निर्माण श्रमिक सहित) को निबंधन कराकर उनके लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिलाना तथा उनके जीवन में खुशहाली लाना है।श्रमिकों का निबंधन कैम्प के माध्यम से कैम्पों में जहाँ ऑफ लाइन कराया जा रहा है । वही उनका निबंधन shramadhan.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन भी करने की व्यवस्था है।सभी शिविरों में निबंधन हेतु श्रमिकों से उनका आधार कार्ड ,बैंक खता, मोबाइल संख्या ,नामित का आधार कार्ड तथा निर्माण श्रमिकों के नियोजन के सम्बन्ध में स्व-घोषणापत्र साथ लाकर श्रमिकों का निबंधन कराया जा रहा है।
पूरे राज्य में श्रमशक्ति अभियान संचालित है ,जिसमे विभिन्न दृश्य एवं श्रव्य माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए सभी असंगठित श्रमिकों से शिविर में आकर निबंधन करने का अनुरोध किया जा रहा है।विभिन्न विभागों जिनसे असंगठित कर्मकार सम्बद्ध हों, नियोजकों एवं नियोजक संगठनों ,NGO ,श्रमिक संघ के प्रतिनिधि तथा आम नागरिकों से भी अनुरोध किया जा रहा है की वे ज्यादा से ज्यादा असंगठित कर्मकारों को शिविरों में ले जाकर निबंधन कराने हेतु उत्प्रेरित करें तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर अपने एवं अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनायें।
झारखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान हेतु नागरिकों का सुझाव Jharkhand.mygov.in पर आमंत्रित है।

सभी टिप्पणियां देखें
हटाएं
49 परिणाम मिला

Bhawna 6 years 4 दिन पहले

श्रमशक्ति अभियान के तहत पूरे देश में श्रमिकों को संगठित कर उन्हें एक करना है आज श्रमिक जो असंगठित छेत्रो से आते है उनका न तो कोई संगठन है और न ही कोई नेता .एं लोगो का सबसे ज्यादा उत्पीड़न होता है क्योंकि कोई भी उनकी सुनने वाला नहीं है वह सबसे ज्यादा प्रभावित है अत हमें श्रम शक्ति अभियान के तहत इन्हे संगठित करना है इन्हे अपने अधिकारों की जानकारी देनी है इन्हे आवाज देनी इनका उत्पीड़न रोकना है ताकि यह भी संगठित मजदूरों की तरह अपने अधिकार पा सके व अन्य suvidhay पा सके

Bhawna 6 years 4 दिन पहले

श्रमशक्ति अभियान के तहत पूरे देश में श्रमिकों को संगठित कर उन्हें एक करना है आज श्रमिक जो असंगठित छेत्रो से आते है उनका न तो कोई संगठन है और न ही कोई नेता .एं लोगो का सबसे ज्यादा उत्पीड़न होता है क्योंकि कोई भी उनकी सुनने वाला नहीं है वह सबसे ज्यादा प्रभावित है अत हमें श्रम शक्ति अभियान के तहत इन्हे संगठित करना है इन्हे अपने अधिकारों की जानकारी देनी है इन्हे आवाज देनी इनका उत्पीड़न रोकना है ताकि यह भी संगठित मजदूरों की तरह अपने अधिकार पा सके व अन्य suvidhay पा सके

Bhawna 6 years 4 दिन पहले

सफाई कर्मी भी इससे जुड़ेंगे और उनको सरकार तीन दिन का प्रशिक्षण देगी। इसके बाद सफाई कर्मी अद्र्ध कुशल हो जाएंगे और उनका वेतन 500 रुपये प्रति महीने बढ़ जाएगा। दीपावली के पहले सरकार मजदूरों को साड़ी व पैंट-शर्ट का कपड़ा भी देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके एकात्म मानववाद की अवधारणा और अंत्योदय की कल्पना को नमन करते हुए सरकार ने इस महत्वपूर्ण अभियान का शुभारंभ किया।

Bhawna 6 years 4 दिन पहले

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार एक नया विधेयक ला रही है। इसके तहत निबंधित श्रमिक को अब गृह छुट्टी का भी लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रधान सचिव को यह भी निर्देश दिया कि सभी डीसी को पत्र लिखकर ये भी निर्देशित करें कि रियल एस्टेट में काम करने वाले कामगारों का भी अनिवार्य रूप से निबंधन कराएं। इसके लिए डीसी बिल्डरों के साथ बैठक करें। जो जागरूक व पढ़े लिखे लोग मजदूरों का निबंधन कराएंगे, उनको सरकार प्रति निबंधन 10 रुपये देगी।

Bhawna 6 years 4 दिन पहले

मुख्यमंत्री ने मंच पर ही बैठे श्रम नियोजन विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को निर्देश दिया कि पत्र के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश दें कि उपायुक्त नियोक्ताओं के साथ बैठक करें। कंपनियों के बाहर ही कैंप लगाकर मजदूरों का निबंधन कराएं। यदि एक महीने के भीतर सभी मजदूरों का निबंधन न हो तो श्रम विभाग छापेमारी करके ऐसे नियोक्ताओं पर कार्रवाई करे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के लोगों से अपील की कि मजदूरों के निबंधन में सभी लोगों आगे बढ़कर अपनी भूमिका नि

Bhawna 6 years 4 दिन पहले

और इनको हर वाजिब हक दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपील की कि 18 से 40 वर्ष के सभी असंगठित मजदूर अपना निबंधन अनिवार्य रूप से कराएं। इसके बाद सरकार की तमाम योजनाओं के लाभ के रूप में पैसा सीधे मजदूरों के बैंक खातों में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जब कहीं भी हादसे में किसी मजदूर की मौत होती है तो 10 हजार रुपये के लिए सड़क जाम, कंपनी का गेट जाम होता है। मजदूरों के पंजीकरण के बाद कोई हादसा होने की स्थिति में दो लाख रुपये सीधे मृतक के परिजनों को मिलेंगे।

Bhawna 6 years 4 दिन पहले

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि असंगठित मजदूर राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में दिन-रात लगे हुए हैं। श्रम करने वाला हर व्यक्ति श्रमयोगी है। ये श्रमयोगी भारत के अमूल्य निधि हैं। संगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए तो उनके संगठन और यूनियन उनके हक की लड़ाई लड़ते हैं, लेकिन असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की लड़ाई लडऩे वाला कोई नहीं है। इसलिए सरकार ही इनका नेता है

Bhawna 6 years 4 दिन पहले

रघुवर दास ने कहा कि इसके लिए सभी प्रखंडों और शहरों में जगह-जगह शिविर लगाए जाएंगे। मजदूरों का पंजीकरण कराने के पीछे सरकार का मकसद है कि इन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ ही काम करने के लिए सुरक्षित वातावरण दिया जा सके।

Bhawna 6 years 4 दिन पहले

रघुवर दास ने कहा कि इसके लिए सभी प्रखंडों और शहरों में जगह-जगह शिविर लगाए जाएंगे। मजदूरों का पंजीकरण कराने के पीछे सरकार का मकसद है कि इन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ ही काम करने के लिए सुरक्षित वातावरण दिया जा सके।

Bhawna 6 years 4 दिन पहले

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी सिलसिले में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और भवन निर्माण के क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों और उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित करने की खातिर सरायकेला-खरसांवा जिले के आदित्यपुर से आज श्रम शक्ति अभियान की शुरूआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभियान का समापन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर होगा। इस दौरान असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों- सब्जी विक्रेता, रिक्शा चालक, ठेला चालक, खेतिहर मजदूरों आदि के साथ-साथ भवन निर्माण के क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का पंजीकरण मुफ्त में किया ज